#CMArvindKejriwal #KejriwalMeetsGreatKhali #PunjabElection2022
Delhi के CM Arvind Kejriwal ने WWE के पूर्व स्टार Dilip Singh Rana उर्फ The Great Khali से Thursday को मुलाकात की। Punjab Election से पहले Khali की इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। Chirf Minister के साथ अपनी मुलाकात के दौरान Khali ने Kejriwal Government की ओर से शुरू की गई पहलों की न सिर्फ तारीफ की, बल्कि भविष्य में सरकार के प्रयासों का समर्थन करने की इच्छा भी दिखाई।